logo

कालाआगर में आयोजित किया गया मृदा स्वास्थ्य के विषय में जागरुकता कार्यक्रम



शुक्रवार को मृदा दिवस पर ओखलकांडा ब्लॉक के राजकीय कृषि निवेश केन्द्र कालाआगर में कृषि विभाग के अंतर्गत मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता योजना 2025 -26 ब्लॉक स्तरीय रबी कृषक गोष्ठी एवं विश्व मृदा दिवस पर कृषि विभाग ओखलकांडा के द्वारा नोडल अधिकारी डॉ० हरिओम शाह, वैज्ञानिक अंजली अग्रवाल, न्याय पंचायत प्रभारी सुभान सिंह अजय, अंजली पाल, बीटीएम योगेंद्र चौहान एवं कई जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान कालाआगर मुन्नी मेवाड़ी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंचम सिंह मेवाड़ी, क्षेत्र पंचायत सदस्य गीता मेवाड़ी, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि महेश मेवाड़ी एवं आसपास की 12 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान एवं बहुत से आम व खास लोग उपस्थित रहे। कृषि विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई और विश्व मृदा दिवस पर मृदा परीक्षण की जानकारी दी गई, डॉ० अंजली अग्रवाल कृषि विभाग और फार्म से रबी फसल उत्पादन एवं जैविक कृषि पद्धति की जानकारी दी गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंचम सिंह मेवाड़ी द्वारा कृषि विभाग से सूअरबाडा़, चैनलिंग फेसिंग, व जियो लाइन टैंक सिंचाई एवं कृषि यंत्रीकरण एवं कृषि इकाई बिल्डिंग मरम्मत की मांग की गई।

69
4265 views