logo

केताकी नाहर में बाइक गिरने से एक 19 वर्षीय युवक की मौत,दो जख्मी

केताकी नाहर में बाइक गिरने से एक 19 वर्षीय युवक की मौत,दो जख्मी

नन्द कुमार सिंह /ब्यूरो चीफ, राष्ट्रीय प्रसार

औरंगाबाद /बिहार --- देव थाना क्षेत्र के केताकी नहर में गुरुवार की शाम अनियंत्रित होकर एक बाइक गिर गई. इस हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देव लाया गया.जहां एक युवक की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
मगर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान रफीगंज थाना क्षेत्र के करजारा गांव निवासी नारायण यादव के 19 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश के रूप में, जबकि घायलों की पहचान उसी गांव के नीरज कुमार और छोटू कुमार के रूप में की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जयप्रकाश अपने दोस्तों के साथ अपनी बहन के घर गया हुआ था.रात्रि में तीनों वापस लौट रहे थे.तभी केताकी गांव के समीप तीखा मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को नहर से निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव लाया गया. इसकी सूचना परिजनों को दी गई.देव में इलाज के दौरान जयप्रकाश की स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.मगर उसे बचाया नही जा सका जिससे उसकी मौत हो गई.जयप्रकाश की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है.मृतक के परिजनों ने बताया कि जयप्रकाश ने इसी वर्ष स्नातक में नामांकन कराया था और पढ़ने में बेहद ही मेधावी था.सदर अस्पताल में जयप्रकाश की मौत की सूचना नगर थाना को दी गई.सूचना मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

50
5534 views