logo

सेवानिवृत्ति पर जिला शिक्षा अधिकारी का किया अभिनंदन समारोह।

सेवानिवृत्ति पर जिला शिक्षा अधिकारी का किया अभिनंदन समारोह। पीएम श्री स्कूल दूनी में आयोजित हुआ समारोह। शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता: भंवरलाल कुम्हार उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रपति से सम्मानित सेवानिवृत्ति जिला शिक्षा अधिकारी भंवर लाल कुम्हार का अभिनंदन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य कैलाश वर्मा ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में अपने नवाचारों के लिए राजस्थान में सुप्रसिद्ध श्री कुम्हार गत माह जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक के पद से सेवानिवृत हुए थे। अभिनंदन समारोह मे कुम्हार माला,साफा,सोल प्रशस्ति पत्र एवं स्नेह भोज प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक का पेशा ऐसा है जिसमें सेवानिवृत्ति का कोई स्थान नहीं है यह जीवन पर्यंत चलने वाली प्रक्रिया है। यहां उल्लेखनीय है कि सेवानिवृत अधिकारी स्थानीय विद्यालय में प्रधानाचार्य पद पर 6 वर्ष तक उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान कर दूनी विद्यालय को अपने नवाचारों से राजस्थान के अग्रणी विद्यालयों की श्रेणी में खड़ा किया था। पीएम श्री प्रभारी सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि आपके प्रयासों से विद्यालय पीएम श्री योजना में चयनित हुआ। आपने क्लीन स्कूल,ग्रीन स्कूल,स्मार्ट स्कूल की तर्ज पर कार्य कर वृक्ष मित्र,वृक्ष संरक्षक,बोलती दीवारें,आज का गुलाब,आज का दीपक,स्टेशनरी बैंक,स्टार ऑफ़ द मंथ,विद्यादान महादान,आपणी स्कूल आपना भामाशाह आदि कहीं नवाचारों से विद्यालय को अग्रणी बनाया। उप प्रधानाचार्य शांतिलाल शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय से पदोन्नत हुए प्रधानाचार्य अनुराधा कलवार,प्रशासनिक अधिकारी संजय भारद्वाज,मुकेश यादव, सेवानिवृत्त प्राध्यापक रामलाल बैरवा का भी अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर,दूनी तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा,एसएमसी एसडीएमसी सदस्य सत्यनारायण तिवारी,राजस्थान प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री प्रमोद स्वर्णकार,पेंशनर समाज के अध्यक्ष प्रेमचंद राजोरा,ओम प्रकाश रोझ, मंडल अध्यक्ष अतुल पाराशर,गणपत सिंह चौहान,रामलक्ष्मण त्रिपाठी दशरथ लाल पारीक,रामगोपाल व्यास,राम लक्ष्मण गुप्ता सहित गणमान्य नागरिक विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

8
936 views