logo

**कार में लगा भाजपा का झंडा और भारत सरकार का लोगों बताया पीएम मोदी का अनुमान, नाम कलीम खान**


--भारत सरकार का प्रतिनिधि बताने वाले बहरूपिये पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज**

--कलीम खां ने भाजपा मंडल अध्यक्ष कटरा रजत शर्मा पर किया था जानलेवा हमला

शाहजहांपुर। कटरा थाना क्षेत्र में खुद को भारत सरकार का प्रतिनिधि बताने वाले एक बहरूपिये पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित कलीम खां को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उसके पास से एक कार भी बरामद हुई है, जिस पर भारत सरकार और अशोक स्तंभ के चिन्ह लगे पाए गए। मामला उस समय तूल पकड़ गया जब कायस्थान मोहल्ला निवासी रजत शर्मा, जो भाजपा मंडल अध्यक्ष भी हैं, ने आरोप लगाया कि कलीम खां ने जान से मारने की नियत से उनकी गर्दन दबाकर हत्या का प्रयास किया। घटना उस समय हुई जब रजत शर्मा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवाई लेने गए थे।
पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कलीम खां को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि वह खुद को भारत सरकार का प्रतिनिधि, तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हनुमान (करीबी/प्रतिनिधि) बताकर लोगों को गुमराह कर रहा था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वाहन पर सरकारी चिन्ह लगाकर खुद को महत्वपूर्ण पदाधिकारी बताना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। थाना पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी, सरकारी प्रतीक अधिनियम के उल्लंघन सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल कलीम खां से पूछताछ जारी है और पुलिस यह भी खंगाल रही है कि उसने इस झूठे परिचय का इस्तेमाल किन-किन जगहों पर किया।

0
119 views