
फसल खराब को लेकर प्रत्येक पंचायत स्तर पर 8 से लगेंगे शिविर, काश्तकार को देने होंगे शिविर जमाबंदी सहित दस्तावेज
फसल खराब को लेकर प्रत्येक पंचायत स्तर पर 8 से लगेंगे शिविर, काश्तकार को देने होंगे शिविर जमाबंदी सहित दस्तावेज
चारभुजा तहसील की 15 ही पंचायत में इस बार ग्रामीण किसानों के फसल खराब का मुआवजा देने के लिए उपखंड अधिकारी के आदेश पर चारभुजा तहसील की पंचायतों में 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक शिविर लगाकर किसान काश्तकारों के जमाबंदी सहित दस्तावेज जमा किए जाएंगे। चारभुजा तहसीलदार तोलाराम देवासी ने बताया कि उपखंड अधिकारी साक्षी पुरी के निर्देशों की पालना में फसल खराबा के मुआवजा हेतु प्रभावित हुए काश्तकारो के दस्तावेज़ एकत्रित करने एवं उनको DMIS पोर्टल पर अपलोड करने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जहां संबधित पटवारी एवं भू-अभिलेख निरीक्षक प्रातः 10 बजे से शिविर में रह कर काश्तकारों के जमाबंदी सहित दस्तावेज जमा किए जाएंगे। जहां 8 दिसंबर को ग्राम पंचायत धानिन, उमरवास , सुखार ,साथिया, सेवंत्री, टाटावाडा गुजरान, मनावतो का गुड़ा, झीलवाड़ा में 9दिसंबर को रिछेड़, ख़रर्नोटा , थुरावड, जनावद , लाम्बोड़ी एवं अंतिम 10 दिसंबर को गड़बोर चारभुजा व अंटालिया में शिविर लगाकर लोगों को राहत प्रदान करेंगे इन शिविर में पटवारी एवं भू अभिलेख आरआई मौके पर उपस्थित रहेंगे।
।