logo

लखनऊ में मड़ियांव पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया

लखनऊ में मड़ियांव पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। ये लुटेरे ई-रिक्शा से सवारियां बैठाकर सुनसान जगहों पर ले जाकर मारपीट करते थे और फिर लूटपाट करते थे।

पुलिस के अनुसार, कुछ दिन पहले इन लुटेरों ने एक युवक को अपना निशाना बनाया था। इस घटना के बाद पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी थी।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आईआईएएम रोड स्थित यादव चौराहे के पास से हिमांशु, इमरान, सुमित शर्मा और वीरू नामक चार अभियुक्तों को पकड़ा।

इस गिरफ्तारी में मड़ियांव थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा के निर्देशन में चौकी प्रभारी अजीज नगर नितिन तालियान, उप निरीक्षक पुष्पेंद्र चौधरी, उप निरीक्षक शुभम तिवारी और हेड कांस्टेबल आकाश की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से लूटे गए रुपये और अपराध में इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा भी बरामद किया गया है।

21
1226 views