logo

श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर के कुलगुरु ने केन्द्रीय पुस्तकालय तथा कृषि प्रसार शिक्षा विभाग का निरीक्षण किया

श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर के कुलगुरु माननीय प्रोफ़ेसर डॉ. पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने आज श्री कर्ण नरेंद्र कृषि महाविद्याल में स्थित विश्वविद्यालय केन्द्रीय पुस्तकालय तथा कृषि प्रसार शिक्षा विभाग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह देते हुए कहा कि वे लाइब्रेरी में अधिक से अधिक समय बिताएँ, क्योंकि लाइब्रेरी ज्ञान का भंडार है और विद्यार्थी यहां से अपने शैक्षणिक एवं शोध कार्य को समृद्ध कर सकते हैं।
कुलगुरु डॉ. चौहान ने प्रसार शिक्षा विभाग के पीएच.डी. एवं एम.एससी. शोधार्थियों के साथ संवाद किया और उनके शोध विषय, कार्य प्रगति तथा अनुसंधान आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों को विशेष रूप से सलाह दी कि वे किसानों की वास्तविक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शोध कार्य करें, ताकि अनुसंधान के परिणाम सीधे किसानों तक पहुँचकर उपयोगी सिद्ध हो सकें।

5
528 views