logo

श्री कर्ण नरेंद्र कृषि महाविद्यालय, जोबनेर में नव-प्रवेशित M.Sc एवं Ph.D विद्यार्थियों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम सम्पन्न

(जोबनेर) श्री कर्ण नरेंद्र कृषि महाविद्यालय, जोबनेर में नव-प्रवेशित स्नातकोत्तर (M.Sc) एवं विद्यावाचस्पति (Ph.D.) विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर के माननीय कुलगुरु प्रोफ़ेसर डॉ. पुष्पेंद्र सिंह चौहान रहे।

वैश्विक सहयोग एवं गुणवत्तापूर्ण शोध पर कुलगुरु का जोर

अपने संबोधन में कुलगुरु डॉ. चौहान ने बताया कि विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ नए समझौता ज्ञापन (MoU) स्थापित करने की दिशा में कार्य कर रहा है, जिससे विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर की शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।

उन्होंने विद्यार्थियों को किसानों के साथ सतत संपर्क रखने, प्रैक्टिकल ज्ञान को मजबूत करने तथा उच्च गुणवत्ता वाले शोध कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि—
“अनुसंधान तभी सार्थक है, जब वह सीधे तौर पर किसानों की समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करे।”

डॉ. चौहान ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में अपने शोध परिणाम प्रकाशित करने के लिए भी प्रेरित किया।

नवाचारी एवं लक्ष्य-उन्मुख अनुसंधान की आवश्यकता

शिक्षा निदेशक डॉ. राकेश समोरिया ने विद्यार्थियों से गुणवत्तापूर्ण, नवीन एवं लक्ष्य-आधारित शोध कार्य पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के उत्कृष्ट शोध कार्य से विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय रैंकिंग में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी होगी।

रजिस्ट्रेशन, उपस्थिति एवं गोल्ड मेडल नीति की जानकारी

महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं संकाय अध्यक्ष डॉ. डी. के. गोठवाल ने कहा कि महाविद्यालय में अनुशासन सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, उपस्थिति नियमों तथा गोल्ड मेडल से संबंधित दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि 75% उपस्थिति सभी विद्यार्थियों हेतु अनिवार्य है।

परीक्षा व सेमेस्टर प्रणाली पर मार्गदर्शन

पीजी कोऑर्डिनेटर डॉ. शैलेश गोदीका ने विद्यार्थियों को परीक्षा प्रणाली, सेमेस्टर ढाँचे और मूल्यांकन प्रक्रिया से अवगत कराया तथा उनकी शंकाओं का समाधान किया।

एंटी रैगिंग एवं छात्र सुविधाएँ

कार्यक्रम संयोजक एवं सहायक निदेशक छात्र कल्याण डॉ. गजानंद जाट ने एंटी रैगिंग नियमों, छात्र कल्याण योजनाओं एवं विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध छात्र सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर डॉ. एल. आर. यादव, डॉ. ओ. पी. गढ़वाल, डॉ. पी. एस. शेखावत और डॉ. प्रतिभा मनोहर ने भी नव-प्रवेशित विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. हिना सहीवाला ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. गजानंद जाट ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की फैकल्टी सदस्यों के साथ लगभग 90 नव-प्रवेशित M.Sc एवं Ph.D विद्यार्थी उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।

0
24 views