logo

ब्लॉक परियोजना प्रबंधकों के 826 पदों पर भर्ती होगी


लखनऊ - यूपी में 826 ब्लॉक परियोजना अधिकारी के पदों पर भर्ती की जाएगी। पंचायती राज विभाग की ओर से भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। संविदा के इन पदों पर भर्ती के लिए स्नातक में 60% अंक व कंप्यूटर का ट्रिपल सी सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। 826 पदों में से 413 पद सामान्य, 223 पद ओबीसी, 173 पद एससी व 17 पद एसटी श्रेणी के हैं।

ब्लॉक परियोजना प्रबंधक के पदों पर भर्ती होने वाले युवक को हर माह 15001 रुपये मानदेय मिलेगा। सेवायोजना पोर्टल के जरिये भर्ती के लिए आवेदन किया जा सकता है। अभ्यर्थी जिस जिले का मूल निवासी हैं, वह उसी जिले में भर्ती के लिए आवेदन कर सकेगा। आवेदन मिलने के बाद कमेटी अर्हता की जांचकर उपयुक्त अभ्यर्थियों का चयन करेगी। यह ब्लॉक परियोजना प्रबंधक पंचायती राज विभाग में ब्लॉक स्तर पर तकनीकी सहायक के रूप में कार्य करेंगे। कंप्यूटर और विभाग के विभिन्न पोर्टल पर डाटा की फीडिंग इन्हीं के माध्यम से की जाएगी। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) के तहत इनकी भर्ती की जाएगी।

1
220 views