logo

शादी व्याह का सीजन चल रहा है आमंत्रण कार्ड को आज के डिजिटल युग में 📱 फोन पर हीं स्वीकार करें। 👇👇

शादी व्याह का सीजन चल रहा है आमंत्रण कार्ड को आज के डिजिटल युग में 📱 फोन पर हीं स्वीकार करें। 👇👇👇
बहुत ही गंभीर बात आज के आधुनिक युग में ऐसे तुच्छ मानसिक बीमार लोग है जो ये कहते है कि हमारे यहां कार्ड नहीं आया तो क्यु जायें शादी-ब्याह में , ऐसे लोगों से कहना चाहता हूं, जिसके परिवार में कम लोग है, आने जाने की सही सुविधा नहीं है फिर भी लोग लोक-लाज रखने के लिए 50km 60km या अधिक दूर कार्ड देने घर घर जाते हैं , रास्ते में ट्रैफिक, कभी रात कभी दिन ऊपर से शादी का समारोह कैसे हो पैसे का इंतज़ाम कैसे होगा ऐसी बहुत सारी टेंशन रहती है जिसके घर में शादी होती अतः लोग मजबूर कर देते है कार्ड मगाने के लिए, तभी ऐसी जल्दी के चक्कर में लोग अपने जिम्मेदार व्यक्ति को खो देते हैं। ना जाने कितने परिवार का चिराग बुझ जाता है ना जाने कितनी माँ की गोद सुनी हो जाती है, ना जाने कितनी बहनो के भाई छिन जाते है, और ना जाने कितने बाप अपने जवान बेटो को कंधा देते है
भाई लोगों इसलिए जरूरी है कि कार्ड को #व्हाट्सएप पर ही स्वीकार कर लिया करें

0
0 views