logo

लवकुशनगर की कटहरा पंचायत में विकास का डिजिटल चमत्कार, गौठान में भी खेला

लवकुशनगर की कटहरा पंचायत में विकास का डिजिटल चमत्कार, गौठान में भी खेला

छतरपुर जिले की लवकुश नगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कटहरा में विकास की ये तस्वीर आपको चौंका देगी

जानकारी के मुताबिक ये लगभग 10 लाख की गौठान है,“गौ-कल्याण” की इतनी अद्भुत योजना बनी कि तीन कमरे भी टीन के सहारे खड़े हैं, वो भी आधे-अधूरे। बताया जा रहा है की तीन लाख विधायक निधि से और सात लाख पंचायत मद से… यानी कुल लगभग दस लाख का ऐसा कमाल, जिसे देखकर सीमेंट भी शरमा जाए और ईंटें भी सोचें— “हमें क्यों बदनाम किया जा रहा है?”

ग्रामीणों का आरोप है कि तत्कालीन सचिव राम सिंह ने योजनाओं को धरातल पर नहीं, बल्कि अपनी “कल्पना शक्ति” पर ही पूरा कर दिया। शायद यही वजह है कि यहां विकास नज़र नहीं आता, लेकिन बिल पूरी शान से मुस्कुराते हैं।

कटहरा पंचायत ने यह साबित कर दिया है कि अगर इरादे मजबूत हों तो बिना काम किए भी पूरा भुगतान पाया जा सकता है। अब जरूरत है तो बस इस बात की कहीं ये मॉडल अन्य पंचायतों में भी “नकल योग्य” न बन जाए।

प्रशासन अगर इस ‘डिजिटल विकास’ पर गंभीरता से संज्ञान ले, तो शायद गांव को भी 10 लाख का असली गौठान देखने का सौभाग्य मिल जाए।

0
191 views