झाॅसी - 5 दिसम्बर 2025
सोशल मीडिया पर 2003 की मतदाता सूची हो रही प्रसारित जो पूर्णतया भ्रामक! - निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जनपद झाँसी विधानसभा क्षेत्र 223- झाँसी नगर में सोशल मीडिया पर 2003 की मतदाता सूची की भ्रामक कॉपी प्रसारित की जा रही है, जबकि वास्तविकता यह है कि 2003 की मतदाता सूची को देखने के लिए अधिकृत वेबसाइट/लिंक
https://ceouttarpradesh.nic.in/rollpdf/rollpdf.aspx पर 2003 की जो मतदाता सूची अपलोड है। उसमें भाग संख्या-01 की मतदाता सूची में मतदाता का नाम अमिताभ पुत्र हरिवंश राय उम्र 76 वर्ष दर्ज है। इस प्रकार प्रसारित सूचना पूर्णता भ्रामक है।
- निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 223
रिपोर्ट - पंकज गुप्ता
जिला - जालौन, उरई
राज्य - उत्तर प्रदेश