logo

देश की सुरक्षा को खतरा :पाकिस्तान से जुड़े जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़, महिला समेत दो गिरफ्तार


राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर एक गंभीर मामला अहमदाबाद में सामने आया है, जहां गुजरात एटीएस ने पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी से जुड़े दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। दमन की रश्मिनी रविंद्र पाल और गोवा के रहने वाले ए.के. सिंह को जासूसी के आरोप में पकड़ा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ए.के. सिंह भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर तैनात रह चुका है। आरोप है कि वह पाकिस्तानी हैंडलर्स को आर्थिक मदद उपलब्ध कराता था। वहीं, महिला आरोपी रश्मिनी के डिजिटल उपकरणों से संदिग्ध और संवेदनशील डेटा बरामद हुआ है, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

एटीएस ने बताया कि दोनों सोशल मीडिया और सुरक्षित (एनक्रिप्टेड) चैनलों के माध्यम से पाकिस्तान में बैठे नेटवर्क से संपर्क में थे। इसी इनपुट के आधार पर दमन और गोवा में छापेमारी कर उन्हें हिरासत में लिया गया।

जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह नेटवर्क कितना बड़ा है और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं। अधिकारियों का मानना है कि यह गिरफ्तारी जासूसी मॉड्यूल पर एक बड़ी और निर्णायक कार्रवाई है।

5
47 views