logo

इश्क़ लड़ाना युवक को मिला इनाम -उत्तर प्रदेश

*आधी रात का ‘इश्क’, ग्रामीणों का पहरा और फिर निकाह! प्रेमिका से मिलने आए युवक की ऐसे बदल गई किस्मत*

उत्तर प्रदेश - एक ऐसा मामला सामने आया है, जो किसी बॉलीवुड फिल्म की कहानी से कम नहीं है.यहां परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में आधी रात को अपनी प्रेमिका से मिलने आए युवक को ग्रामीणों ने दबोच लिया.पकड़े जाने पर मारपीट या पुलिस बुलाने की बजाय, ग्रामीणों और परिजनों ने मौके पर ही काजी को बुलाकर दोनों का निकाह करा दिया.

इतना ही नहीं, लड़की के पिता ने 50 हजार रुपए नकद देकर अपनी बेटी और दामाद को हंसी-खुशी विदा भी कर दिया.यह अनोखा मामला परीक्षितगढ़ के गांव इकला रसूलपुर का है.

*3 साल से चल रहा था अफेयर*

जानकारी के मुताबिक, मवाना के मोहल्ला गाढ़ा चौक निवासी अलफाज और इकला रसूलपुर गांव की मुंतहा परवीन के बीच पिछले 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.दोनों के गांवों के बीच करीब 20 किलोमीटर की दूरी है, लेकिन प्यार में दूरी कोई मायने नहीं रखती.

लड़की के परिजन आंखों के इलाज के लिए मेरठ शहर गए हुए थे। घर पर मुंतहा अकेली थी.मौका पाकर अलफाज अपने तीन दोस्तों के साथ रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया.

*ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा, दोस्त फरार*

प्रेमी अलफाज जब घर में घुस रहा था, तभी कुछ ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ गई. गांव वालों ने घेराबंदी कर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर अलफाज के साथी मौके से भागने में कामयाब रहे.गिफ्ट बास्केट

ग्रामीणों ने जब अलफाज से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने कबूल किया कि वह मुंतहा से बेपनाह मोहब्बत करता है और पिछले 3 साल से वे एक-दूसरे को जानते हैं.उसने बताया कि घर पर किसी के न होने के कारण वह मिलने आया था.

*आधी रात को सजी पंचायत, काजी ने पढ़ाया निकाह*

मामला खुलने के बाद पड़ोसियों ने फोन कर लड़की के परिजनों को वापस बुलाया.उधर, लड़के के घर वालों को भी मवाना से बुला लिया गया। रात में ही गांव में पंचायत बैठी.

0
12 views