logo

जोधपुर में SHO की दबंगई भारी, वकील से अभद्रता का मामला पहुंचा कोर्ट, पूरा थाना सस्पेंड

जोधपुर जिले में कानून के रखवाले की कानून को खुली चुनौती देना आखिरकार महंगा पड़ गया। एक SHO द्वारा एक वकील से की गई अभद्र टिप्पणी का मामला अब तूल पकड़ चुका है। SHO ने कथित तौर पर वकील से कहा— “वकील है तो क्या हुआ, एक मिनट में तेरी सारी वकालत निकाल दूंगा।”

इस बयान से आहत वकील ने पूरे मामले को लेकर न्यायालय में एक एप्लीकेशन दायर कर दी। कोर्ट ने मामले को गंभीर मानते हुए सख्त रुख अपनाया और जांच के आदेश देते हुए SHO सहित थाने के पूरे स्टाफ को सस्पेंड कर दिया।

घटना के बाद मचा हड़कंप
थाना स्तर से लेकर पुलिस महकमे में इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यह मामला आम नागरिकों के साथ-साथ अधिवक्ताओं के सम्मान से भी जुड़ा हुआ है, जिसे लेकर बार एसोसिएशन में भी रोष देखा जा रहा है।

कानून से ऊपर कोई नहीं
कोर्ट के इस फैसले को कानून व्यवस्था के लिए एक कड़ा संदेश माना जा रहा है कि चाहे वर्दी में कोई भी हो, कानून से ऊपर कोई नहीं है।

फिलहाल मामले की जांच जारी है और आगे SHO पर विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ कानूनी कार्यवाही भी तय मानी जा रही है।

7
3428 views