
जगनेर ब्लॉक परिसर में ग्राम विकास एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों ने लगातार चौथे दिन काली पट्टी बांधकर दर्ज जताया विरोध
जगनेर । प्रदेश स्तर पर शुरू हुए चरणबद्ध आंदोलन के समर्थन में जगनेर ब्लॉक परिसर में आज ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों ने काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने कहा कि सरकार द्वारा लगाए जा रहे गैर-विभागीय कार्यों का अतिरिक्त बोझ, अव्यवस्थित ऑनलाइन सिस्टम, तथा FRS ऑनलाइन उपस्थिति जैसे जटिल प्रावधानों के कारण उनका कार्य प्रभावित हो रहा है।
अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि जब तक उनकी जायज़ माँगों पर उचित निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक यह विरोध जारी रहेगा। काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए अधिकारियों ने प्रशासन को यह संदेश दिया कि फील्ड स्तर पर काम करने वाले कर्मचारियों की समस्याओं को अब अनदेखा नहीं किया जा सकता।
विरोध प्रदर्शन के दौरान
योगेंद्र परमार, हँसकिशोर, भूपेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह, सूरज मुख्य रूप से मौजूद रहे और उन्होंने अपनी मांगों को एक स्वर में उठाया।
उन्होंने कहा कि बढ़ते गैर-विभागीय कार्य, तकनीकी दबाव और संसाधनों की कमी के कारण ग्राम पंचायत स्तर पर मूल विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं, जिसे लेकर प्रदेशभर के सचिव व ग्राम विकास अधिकारी लगातार आवाज़ उठा रहे हैं।