logo

सावधान खेरागढ़ में नो एंट्री जोन सुबह 8 से रात 8 बजे तक पहले ही दिन किए 35 भारी वाहनों के चालान

आगरा/खेरागढ़। कस्बे में भारी वाहनों पर लगाए गए प्रवेश प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने गुरुवार को सख्त कार्रवाई की। थाना प्रभारी मदन सिंह के नेतृत्व में टीम ने नो-एंट्री के दौरान नियम तोड़कर कस्बे में प्रवेश करने वाले 35 भारी वाहनों का चालान किया। इसके साथ ही तीन सवारी बैठाने और बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर 15 चालान भी जारी किए गए। भारी ट्रकों की अव्यवस्थित आवाजाही से आमजन, व्यापारियों और स्कूली बच्चों को हो रही परेशानियों को देखते हुए यह अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि ऐसी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ताकि यातायात व्यवस्था बेहतर बनी रहे और दुर्घटनाओं की आशंकाओं को कम किया जा सके।

भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक पूर्ण प्रतिबंध लागू है, जो आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान केवल स्कूल बसों और यात्री वाहनों को ही छूट प्राप्त है।

14
597 views