पूरे भारत देश स्कूलों की किताबें एक होने चाहिए ताकि प्राइवेट स्कूलों की कालाबाजारी बंद हो सके
पूरे देश में स्कूलों की किताब में एक होने चाहिए ताकि प्राइवेट स्कूलों की कालाबाजारी बंद हो सके
तालग्राम कन्नौज से जिला संवादाता अखिलेश राजपूत की रिपोर्ट
तालग्राम कन्नौज/बताते चलें कि जनपद पूरे भारत में शिक्षा को लेकर प्राइवेट स्कूलों में कालाबाजारी चल रही है सिलेबस के लेकर किताबों को लेकर एडमिशन को लेकर डोनेशन को लेकर ऐसे कई भाग है जो प्राइवेट स्कूलों में कालाबाजारी का रूप दे रहे हैं सभी हालात्कारियों से शिक्षा विभाग से निवेदन है की सभी की सभी स्कूलों की किताबें एक होनी चाहिए जिससे गरीबों में अमीरों में मतभेद नहीं होना चाहिए शिक्षा सभी को मिलनी चाहिए पढ़ेगा इंडिया तो सवाल करेगा इंडिया भारत की किताबें एक होनी चाहिए ताकि कालाबाजारी बंद हो