logo

बहुउद्देशीय सहकारी समिति लिमिटेड इंदरगढ़ कन्नौज फ्रॉड तरीके से गरीब किसान के ऊपर 110600 रुपए का बंदरवाट का नोटिस थमा दिया गया*

*बहुउद्देशीय सहकारी समिति लिमिटेड इंदरगढ़ कन्नौज फ्रॉड तरीके से गरीब किसान के ऊपर 110600 रुपए का बंदरवाट का नोटिस थमा दिया गया*


इंदरगढ़ कन्नौज से जिला संवादाता अखिलेश राजपूत की रिपोर्ट

इंदरगढ़ कन्नौज बताते चलें कि जनपद कन्नौज तहसील तिर्वा में इंदरगढ़ का मामला सामने आया है जो बहुउद्देशीय सहकारी समिति लिमिटेड 110600रुपए का बंदरवांट का नोटिस थमा दिया गया किसान विनीत कुमार किसान को जो जिन्होंने 2012 में ₹100 का खाता खुलवाया था और 2020 में भेजा 110600 का नोटिस पहुंचा 2025 में जिसमें उन्होंने उनको पता चला कि विनीत कुमार ऊपर सहकारी समिति इंदरगढ़ कन्नौज का नोटिस आया हुआ है जिसमें 110600 रु का नोटिस थमा दिया गया है जो कर्ज नहीं लिया गया है आपको बताते हुए बड़ा दुख हो रहा है कि बहुत ही बड़ा भ्रष्टाचारी चल रहा है इस भ्रष्टाचार में शामिल बहुउद्देशीय सहकारी समिति के कर्मचारी व सचिव मिलकर ऐसे मैटर बनाकर तैयार करते हैं और गरीब किसानों के ऊपर नोटिस का बाजार लगा देते हैं जिसमें किसानों को मालूम भी नहीं पड़ता है जिन्हें मालूम पड़ा है उन्होंने आवाज उठाई है जिनके पास कोई जानकारी नहीं होती है वह विचार है किसान कर्ज भरते रहते हैं बढ़ाते बढ़ाते मर भी जाते हैं इस समय में सरकार कोई बड़ा कदम उठाए और कर्मचारियों पर कड़ी से कड़ी जांच कराई जाए और अधिकारियों के ऊपर कार्रवाई हो किसान खुद बहुउद्देशीय समिति लिमिटेड इंदरगढ़ कन्नौज में सभा लगाई गई है जिसमें स्वयं किसान अपनी समस्या सभी अधिकारियों को बता रहा है उसकी पासबुक में 2012 से अभी तक कोई लेनदेन नहीं हुआ है फिर भी 110600 का नोटिस क्यों करप्ट अधिकारियों के ऊपर कार्रवाई कब होगी अब गरीबों की जंग दिखाएगा किसान को न्याय दिलाने का काम करेगा गरीबों की जंग भ्रष्टाचारियो के खिलाफ कार्यवाही कब होगी

1
0 views