एक समाज सेवक और मीडिया प्रभारी की निर्मम हत्या का प्रयास
आज रात शम्बाजी चौक के आगे अमृत पैलेस बिल्डिंग के आगे श्री रंजीत गायकवाड़ पर हमला हुआ । हमले में वो गंभीर घायल है और उनकी स्तिथि नाजुक है,,,दो लोगों ने सुजुकी बर्गमैन में आके इस घटना को अंजाम दिया, यह पत्रकारों और मीडिया कर्मियों के लिए चिंता का विषय है,पुलिस का काम काम का अंदाज़ा और उसकी कार्यशैली बढ़ते अपराध और अपराधियों के स्वरक्षण से ही पता चलता है,,