logo

जन प्रतिनिधि इंदौर रिपोर्टर संजय पांडेय इंदौर मध्यप्रदेश से *आयुक्त द्वारा बायपास एवं विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण* आयुक्त श्री दिलीप कुमार यादव ने

जन प्रतिनिधि इंदौर रिपोर्टर संजय पांडेय इंदौर मध्यप्रदेश से *आयुक्त द्वारा बायपास एवं विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण*

आयुक्त श्री दिलीप कुमार यादव ने आज खजराना एवं बायपास क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर आयुक्त श्री रोहित सिसोनिया, कार्यपालन यंत्री श्री संजीव श्रीवास्तव सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

आयुक्त ने बंगाली चौराहा एवं कनाड़िया बायपास अंडरपास पर यातायात व्यवस्था की समीक्षा की तथा लेफ्ट टर्न क्लियर एवं चौड़ा करने के निर्देश दिए। कनाड़िया अंडरपास पर लेफ्ट टर्न पर स्थित बिजली के पोल हटाने के भी निर्देश दिए गए। वर्ल्ड कप चौराहे के लेफ्ट टर्न को भी चौड़ा करने हेतु कहा गया।

MR-10 पतंग चौराहा पर NHAI द्वारा अंडरपास निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त हुई 1000 mm DI पाइपलाइन का निरीक्षण किया गया। आयुक्त ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर से चर्चा कर असंतोष व्यक्त किया तथा आज ही पाइपलाइन जोड़कर जलापूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए।

खजराना क्षेत्र में हाल ही में आग लगने वाली घटना स्थल का भी निरीक्षण किया गया। आयुक्त ने पास में बने अवैध शेड को हटाने के निर्देश दिए, जिस पर रिमूवल विभाग द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई।

6
25 views