logo

शादी करने से इंकार करना भारी पड़ा शिक्षिका को जान गंवानी पड़ी -बिहार

बिहार के अररिया में एक महिला टीचर की बीच सड़क गोली मारकर हत्या कर दी गई। अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के खाबदह कन्हैली शिव मंदिर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने बुधवार की सुबह स्कूटी से स्कूल जा रही 24 वर्षीया शिक्षिका शिवानी कुमारी वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी। शिवानी कुमारी मध्य विद्यालय कन्हैली की शिक्षिका थी और BPSC TRE 1 में चयनित होकर करीब दो साल पहले स्कूल जॉइन की थीं। शिवानी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की रहने वाली थीं और इन दिनों उनके माता पिता लखनऊ में रहते हैं। शिवानी कुमारी स्कूल में योगदान के बाद अपने माता-पिता के साथ शुरुआती दौर में नरपतगंज में रहती थीं। लेकिन, बाद में वो फारबिसगंज रहने को मजबूर हुईं। दबी जुबान में लोग कहते हैं कि स्कूल में योगदान देने के कुछ समय के बाद स्थानीय कुछ दबंग लोग उन्हें परेशान करते थे और छींटाकशी के साथ उनके साथ छेड़छाड़ की जाती थी।स्थानीय एक दबंग युवक ने शिवानी पर शादी के लिए विशेष तौर पर दबाव भी दे रहा था। लेकिन, वो इसे नजरंदाज कर दे रही थीं। शिवानी के पिता लक्ष्मीकांत वर्मा ने भी बातचीत के दौरान इस बात की पुष्टि की। शिवानी के पिता लक्ष्मीकांत वर्मा और उनकी मां ने बताया कि छेड़छाड़ और असुरक्षा को लेकर ही नरपतगंज से उनकी बेटी फारबिसगंज में आकर रहने लगी थी और हाइवे से रामपुर होते हुए स्कूल के नजदीक होने के कारण अपनी स्कूटी से प्रतिदिन जाया करती थी। शुरुआती दौर में शिवानी के साथ उनके माता-पिता भी काफी दिनों तक साथ रहे थे, लेकिन बाद में शिवानी ने अपने माता पिता को घर भेज दिया। फारबिसगंज में महाराणा प्रताप चौक के पास भाड़ा के एक मकान में रहकर रोजाना स्कूल आया-जाया करती थी। शिवानी की हत्या की जानकारी मिलने के बाद उनके माता-पिता अररिया के लिए लखनऊ से कूच किए।शिवानी के माता-पिता को बेटी की हत्या ने झकझोर कर रख दिया है। कुछ दिन पहले ही उनकी सगाई हुई थी और कुछ दिन बाद उनकी शादी होने वाली थी। घरवाले शादी की तैयारी में भी जुटे थे, लेकिन घर में बजने वाली शहनाई मातम में तब्दील हो गई। हाथ में रची जाने वाली मेंहदी खून में बदल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने उन्हें तीन गोली गर्दन और कनपटी पर मारी। एक बाइक पर सवार दो बदमाश थे, जो शिव मंदिर के पास पीछा करते हुए उसके नजदीक पहुंचकर स्कूटी रुकवाया और हेलमेट खोलने को कहकर, उस पर ताबड़तोड़ गोलियों से फायरिंग कर दी। शिवानी सड़क पर ही गिर गई और सड़क उनकी खून से लाल हो गया। जबकि, बदमाश घटना के बाद मौके से फरार हो गए।घटना के बाद मौके पर एसपी अंजनी कुमार, फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, नरपतगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने घटनास्थल से मृतका का मोबाइल जब्त किया है, जिसमें पुलिस सुराग ढूंढ रही है। इसके अलावा एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के साथ अगल-बगल से कई सैंपल कलेक्ट किए हैं।स्थानीय मुखिया मनीषा यादव और राजद नेता मनीष यादव ने प्रशासन से मामले की उच्च स्तरीय जांच करने और हत्यारे की गिरफ्तारी के साथ ही स्पीडी ट्रायल चलाकर हत्यारे को सजा दिलाने और पुलिस चौकी या पिकेट निर्माण करने की मांग की है। मामले पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मामले को कई एंगल से तफ्तीश की जा रही है। पोस्टमार्टम और एफएसएल की रिपोर्ट के साथ ही मृतका के मोबाइल का भी अनुसंधान करने की बात एसडीपीओ ने कही। स्थानीय दबंग युवक द्वारा पूर्व में छेड़खानी और प्रताड़ना के मामले को लेकर भी एसडीपीओ से सूचना संकलित करने की बात कही। उन्होंने शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लेने का दावा किया।

0
77 views