
ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन” के तहत हांसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशीले पदार्थ सहित दो काबु 218 ग्राम अफीम बरामद
हरियाणा,हांसी जिला लिस अधीक्षक श्री अमित यशवर्धन भा.पु.से. के दिशा-निर्देशानुसार जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन” अभियान के दौरान स्पेशल स्टाफ हांसी ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए 218 ग्राम अफिम सहित आरोपी अजय उर्फ कालू पुत्र औमदत्त निवासी सातरोड़ कलां हाल कैमरी रोड़ हिसार व सोहन लाल उर्फ सोनू पुत्र भुलिया निवासी सुल्तानपुर को किया गया है।
स्पशेल स्टाफ हांसी प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह ने ने बताया कि स्पेशल स्टाफ हांसी पुलिस को गश्त पड़ताल दौरान सुचना मिली की दो मोटरसाइकिल पर थोड़ी देर में गांव उमरा से सुल्तानपुर नशीला पदार्थ लेकर जाएंगे अगर फौरी तौर पर नाकाबंदी की जावे तो काबू आ सकते है। स्पेशल स्टाफ ने कार्रवाई करते हुए नजदीक गांव सुल्तानपुर नाकाबन्दी कर गुप्त सूचना अनुसार बताए गए मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को रुकवाकर शक के आधार पर हिरासत मे लेकर मौके पर डयूटी मजिस्ट्रेट राजपत्रित अधिकारी के सामने नियमानुसार तलाशी ली तो आरोपियों के कब्जे से 218 ग्राम नशीला पदार्थ अफीम बरामद हुई। व्यक्तियों को हिरासत में लेकर व्यक्तियों के खिलाफ थाना सदर हांसी में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अकिंत कर नशीले पदार्थ व मोटरसाइकिल को कब्जा पुलिस में लिया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस रिमांड पर लिया गया है रिमांड दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जावेगी।