logo

भरतपुर। बयाना कोतवाली पुलिस ने बुधवार को वैर रोड स्थित एक क्रशर प्लांट पर दबिश देकर तीन बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया । पूछताछ में सामने आया

भरतपुर। बयाना कोतवाली पुलिस ने बुधवार को वैर रोड स्थित एक क्रशर प्लांट पर दबिश देकर तीन बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया । पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी लगभग दो वर्ष पहले चोरी-छिपे भारत-बांग्लादेश सीमा पार कर राजस्थान पहुंचे थे और तब से वैर रोड पर स्थित क्रशर यूनिट में मजदूरी कर रहे थे । गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान जिला दिनाजपुर निवासी आलामीन (24) पुत्र मोहम्मद मुतिबुर्रहमान, जिला दिनाजपुर निवासी अख्तर उज्जामान (32) पुत्र मोहम्मद मूसा मिया और जिला नोगा निवासी अमीर उल इस्लाम (47) पुत्र इसराफिल के रूप में हुई। यह कार्रवाई भरतपुर एसपी दिगंत आनंद के निर्देश पर की गई। ऑपरेशन के दौरान डीएसबी, आईबी और सैन्य खुफिया इकाइयों की टीम भी मौजूद रही ।

15
400 views