logo

“ग्राम बड़गो में विकास की नई गति—अब्दुस्सलाम अंसारी ने संभाली जिम्मेदारी”

ग्राम बड़गो, क्षेत्र बृजमनगंज के प्रधान प्रतिनिधि अब्दुस्सलाम अंसारी ने गाँव में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया और तेजी से काम पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सड़क मरम्मत, स्वच्छता व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट लगाने और पेयजल सुधार जैसे कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही। ग्रामवासियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हर ज़रूरत को समय पर पूरा करना उनकी पहली जिम्मेदारी है।

अब्दुस्सलाम अंसारी ने बताया कि आने वाले समय में गाँव में और भी कई महत्वपूर्ण योजनाएँ शुरू की जाएंगी, ताकि ग्राम बड़गो को विकास में आगे ले जाया जा सके।

— अब्दुस्सलाम अंसारी
प्रधान प्रतिनिधि
ग्राम बड़गो, क्षेत्र बृजमनगंज
जनपद महाराजगंज

43
3270 views