logo

अज्ञात स्कॉर्पियो की चपेट में आने से दारोगा जख्मी।

अज्ञात स्कॉर्पियो की चपेट में आने से दारोगा जख्मी।
----------------------------------------
हिलसा (नालंदा)। हिलसा - थरथरी मुख्य मार्ग लहराडाक के समीप अज्ञात स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार दारोगा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी दारोगा सरोज राय हिलसा थाना में पदस्थापित है। उन्होंने इलाज के दौरान बताया कि गुरुवार को अपने बाइक से बिहार शरीफ व्यवहार न्यायालय में पॉक्सो के मामले में गवाही देने के लिए जा रहे थे। तभी लहराडाक के समीप विपरीत दिशा से आ रही व्हाइट कलर स्कॉर्पियो ने रौंदते हुए फरार हो गया। स्थानीय लोग एवं पुलिस की सहयोग से इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया।जहां से चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु पटना एनएमसीएच भेज दिया गया। प्रभारी थाना अध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने बताया कि खतरे से बाहर है। उनकी पटना में इलाज चल रहा है। वाहन की पहचान के लिए पुलिस आस - पास लगे सीसीटीवी खंगाला जा रहा है।

32
1364 views