
बांदा जिले के मतौंध थाना अंतर्गत मरौली खादर खंड संख्या 5 में लगातार ग्रामीण की जमीनों समेत नदी की बीच जलधारा में चल रहा बालू का अवैध खनन
बांदा जिले के मतौंध थाना अंतर्गत मरौली खादर खंड संख्या 5 में लगातार ग्रामीण की जमीनों समेत नदी की बीच जलधारा में चल रहा बालू का अवैध खनन परिवहन जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी माफिया संजीव गुप्ता के आगे सब नियम कायदे खाख़ है
वह कोई भी नियमों को नहीं मानता उसका कहना है कि हम इसी तरह अवैध खनन करेंगे कोई हमारा कुछ नहीं कर सकता जब सत्ता का साथ अपने साथ है तो कौन हमारा कुछ कर सकता है ऐसे ही हम दिन रात नदी का सीना चकनाचूर कर करेंगे बांदा की नदियों में तांडव
या कहा जाए कि पूरी तरह से मेहर बान है जिले के अधिकारी सत्ता में मजबूत पकड़ के चलते मरौली खंड संख्या 5 में कार्यवाही की जुर्रत नहीं कर पा रहे जिले के जिम्मेदार अधिकारी माफिया के तगड़े मैनेजमेंट गठजोड़ के चलते अधिकारी हुए मौन नदी कर रही करुण पुकार मेरी अस्मत बचा लो सरकार रात दिन भारी भरकम दैत्याकार दर्जनों मशीनों से नदी का सीना किया जा रहा छलनी वही मनमानी तरीके से सारे नियम कानून को धता बताते हुए सारे नियमों को दर किनार करते हुए अवैध तरीके से एनजीटी के सारे नियमों को तार तार करते रात दिन नदी की बीच जलधारा से हो रहा अवैध खनन वही किसानों की जमीनों से खनन करने में बाज नहीं आ रहे खनन माफिया अगर ऐसा ही चलता रहा तो कुछ ही दिनों में क्षेत्र की जनता बूंद बूंद पानी के लिए त्राहिमान त्राहिमान करेगी और बड़े बड़े जानलेवा गड्ढों में आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार होंगे ग्रामीण और उनके पालतू जानवर भारी भरकम गड्ढों का होंगे शिकार तेज तर्रार जिले की जिलाधिकारी भी नहीं दे रही जिले में चल रहे अवैध खनन पर ध्यान खनिज अधिकारी तो शायद जानते हुए भी नहीं कर पा रहे कार्यवाही करने की जहमत कहा क्या जाए कि जिले के अधिकारियों को या तो जिले में चल रही अवैध खनन की सुधि ही नहीं है या सत्ता के संरक्षण में नहीं कर पा रहे किसी प्रकार की कार्यवाही
ब्यूरो चीफ ताहिर अली बांदा से