ग्राम पंचायत खूंटा चतरा में गांव कुम्भपुरा आयोजित समाज सुधार बैठक में फिजुलखर्च रोकने और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ कड़े नियम लागू किए गए
ग्राम पंचायत खूंटा चतरा में गांव कुम्भपुरा आयोजित समाज सुधार बैठक में फिजुलखर्च रोकने और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ कड़े नियम लागू किए गए | निर्णय अनुसार शादी नोतरा में शराब तंबाकू व नशीली पदार्थ और डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा समारोहों में केवल ढोल शहनाई बजाई जाएगी दहेज 51 हजार तक सीमित रहेगा तथा चांदी 1.500 ग्राम सोने में एक कांटा और कर्णफूल ही लेन देन कि अनुमति रहेगी गांव कि विवाहित महिला के किसी के साथ भागने पर 551000 दंड और आजीवन बहिष्कार का प्रावधान रखा गया कुंवारी लड़की नातरे आती है या जाती है तो समाज ने 1 लाख 51000 हजार राशि तय की गई अगर वह एक ही जाति में जाती है तो समाज से बाहर किया जाएगा | नियम तोड़ने पर 51 हजार जुर्माना लिया जाएगा | बैठक में कार्यकारिणी भी गठित की गई जिसमें समाज सुधार समिति अध्यक्ष बदा गरासिया / उपाध्यक्ष रामलाल गरासिया कोषाध्यक्ष सोमा डामोर महासचिव आशीष गरासिया सचिव नाथिया भाई मीडिया प्रभारी बाबूलाल संयोजक छगन भाई, ताजू भाई सदस्य मुकेश टिटा दिता गेंदल मोगा अन्य रमेश मंगलसिंह ईश्वर मणियां सदस्य उपस्थित रहे