
औरंगाबाद में 20 अतिक्रमण कारियो से वसूले गए जुर्माना
औरंगाबाद में 20 अतिक्रमण कारियो से वसूले गए जुर्माना
नन्द कुमार सिंह /ब्यूरो चीफ, राष्ट्रीय प्रसार
औरंगाबाद /बिहार ---बिहार में नई सरकार के गठन के बाद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी को गृहमंत्री बनने के बाद अतिक्रमणकारियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है. जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त दिख रही है. गुरुवार को औरंगाबाद शहर में भी अतिक्रमणकारियों पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला. इस दौरान शहर में अफरा-तफरी की स्थिति रही. दरअसल अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई शहर के रमेश चौक से धर्मशाला तक चली.इस दौरान लापरवाही बरतने वाले अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना भी लगाया गया. बताते चले कि सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त करने के उद्देश्य से नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम निकली और रमेश चौक से लेकर धर्मशाला तक अभियान चलाया. इस दौरान फुटपाथी दुकानदारों में हड़कंप मच गया और सभी अपने अपने दुकानों को हटाने में जुट गए, लेकिन इसके बावजूद भी20अतिक्रमणकारियों से जुर्माने वसूल लिए गए.
सिटी मैनेजर प्रशांत कुमार ने कहा कि सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त करना नगर परिषद की पहली प्राथमिकता है. जिलाधिकारी श्रीकांति शास्त्री के आदेश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. अतिक्रमण करनेवालों की अब खैर नही है. शहर को हर हाल में अतिक्रमण से मुक्त कराना है. हालांकि अब अतिक्रमण को लेकर विभाग सख्त है. पहले अतिक्रमण हटते ही सड़कों पर फिर से अतिक्रमण कर दिया जाता था, लेकिन अब हटाने के बाद प्रतिदिन नजर रहती है. कई दुकानों को उजाड़कर फेंका भी गया है.
गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान जब पुलिस दुकान हटाने लगी तो पदाधिकारी व दुकानदार के बीच बहसबाजी हुई. जब पुलिस व अधिकारी सड़क पर उतरें तो जल्दीबाजी में सभी लोग दुकान हटाने लगे. नगर परिषद के कर्मी दुकान उठाने लगे तो दुकानदारों से बहसबाजी होने होगी.उनलोगों द्वारा समय मांगा जा रहा था. कर्मियों का कहना है कि पिछले सात दिनों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. इसके बावजूद भी लापरवाही बरती जा रही है. इस दौरान दर्जनों दुकानदार से जुर्माना वसूला गया. इस दौरान नगर थाना के दोरागा उमेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.
फुटपाथ फेरी विक्रेता संघ के अध्यक्ष शशि सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान नही है यह गरीब हटाओ अभियान है. गरीबो को तंग किया जा रहा है. जबरदस्ती बरगलाकर जुर्माना वसूला जा रहा है.