कैंट विधायक अमित अग्रवाल घर घर जाकर (SIR) के लिए प्रेरित कर रहे जनता को
मेरठ - मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के अंतर्गत मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल स्वयं जहां एक और कार्यकर्ताओं को जनता की वोट समय से बनवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं वही खुद भी बूथ बूथ जाकर बूथ अध्यक्षों व बीएलए के साथ घर घर जाकर लोगों से इस केसरी हेतु प्रेरक वार्ता कर रहे हैं । इसी क्रम में बूथ नंबर 376,379,260,261,274,278,279,280,281,291,292,376,379 तक सभी बूथों पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने उपस्थित होकर बी एल ओ, बी एल ए एवं मतदाताओं से मिलकर वोट ढूंढवाने में एवं फॉर्म भरवाने में कर मदद कर कैंप को सफल बनाने में सहयोग किया।