logo

आगरा कॉलेज में 78वाँ एनसीसी दिवस धूमधाम से मनाया गया कैडेट्स ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए

आगरा। एनसीसी आर्मी विंग, आगरा कॉलेज के तत्वावधान ऑडिटोरियम हॉल में आज 78वाँ एनसीसी स्थापना दिवस बड़े उत्साह और राष्ट्रीय भावना के साथ मनाया गया, जिसमें कैडेट्स ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच देश भक्ति का संदेश दिया। शुभारंभ मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य प्रो सीके गौतम तथा कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो सीके गौतम ने अपने संबोधन में एनसीसी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह दिवस हमारे युवा छात्रों में अनुशासन, साहस और सेवा की भावना को प्रोत्साहित करता है।
कैप्टन अमित अग्रवाल ने भी कैडेट्स की कौशल एवं क्षमता की सराहना की और उन्हें भविष्य में और अधिक उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं कैडेट प्रियंका द्वारा गणेश नृत्य से हुई। इसके बाद कैडेट्स ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में कैडेट पूजा ने गुजराती , कैडेट दिव्यांशी ने राजस्थानी एवं कैडेट शगुन ने बंगाली गाने पर एकल नृत्य प्रस्तुत किया। अदिति, संजना, प्रियंका ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया। सार्जेंट युवराज ने बांसुरी पर देशभक्ति के सुर छेड़े। कैडेट हृदय, हर्षित, रोहित, सूर्यांश, सक्षम, संदीप, ऋषभ, संजना, सना, प्रिया ने नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया। विशेष आकर्षण रहा “ऑपरेशन सिंदूर” नामक नुक्कड़ नाटक, जिसमें कैडेट्स ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर भारत की दृढ़ प्रतिक्रिया को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुति ने दर्शकों में देशभक्ति की नई लहर जगा दी। कार्यक्रम का सफल संचालन एसयूओ तमन्ना परमार और कैडेट प्राशी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों का स्वागत एसयूओ लवकुश एवं एसयूओ मनोज जुरैल ने तथा आभार यूओ यामिनी चाहर ने किया। कार्यक्रम में चीफ प्रॉक्टर प्रो वीके सिंह, प्रो बीके चिकारा, प्रो शैलेन्द्र कुमार, प्रो अमित चौधरी, प्रो केशव सिंह, डॉ आनंद प्रताप सिंह, डा रवि शंकर सिंह, डा सत्यदेव शर्मा, डा एसपी सिंह, डा चेतन गौतम, डा अविनाश जैन, डा अचिंत वर्मा उपस्थित रहे। सार्जेंट प्रिया चाहर, अरुण, रोहित कर्दम, हिमांशु, समायरा, संजना, हर्षकांत, आकाश सोलंकी आदि ने कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली। समारोह का समापन राष्ट्रगान एवं भारत माता की जयघोष के साथ हुआ।

1
88 views