logo

H.D. F. C बैंक डुमरियागंज के सौजन्य से हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन




नगर पंचायत डुमरियागंज स्थित एचडीएफसी बैंक डुमरियागंज के द्वारा गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें काफी लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कैंप संयोजक प्रदीप श्रीवास्तव एवं ऑपरेशन मैनेजर अशफाक अहमद के देख रेख में कैंप का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर विधायिक सैय्यदा खातून ने शिविर का शुभारम्भ फीता काट कर किया।
और कहा ,इस प्रकार का आयोजन निश्चियत रूप से होना चाहिए,और सभी को इस महादान का हिस्सा बनना चाहिए।
कैंप संयोजक प्रदीप श्रीवास्तव ने कहा कि बैंक सी एस आर (परिवर्तन)पहल के तहत वित्तीय समावेशन ,शिक्षा, स्वास्थ सेवा और पर्यावरण , रक्त दान शिविर के तहत सामाजिक विकास के लिए इस प्रकार के आयोजन करता रहता है और इस प्रकार के अभिनव कार्यक्रमों और भागीदारी के माध्यम से समुदाय को सशक्त बनाता है और बदलाव लाता है।
रक्तदान सभी को करना चाहिए , क्यू किरक्तदान है सबसे ऊंचा, इसके जैसा दान है ना दूजा।एक यूनिट रक्त इस से केवल एक एक ही व्यक्ति ही नहीं बल्कि कई लोगों की जान की रक्षा होती है
जब हम और आप स्वैच्छिक रक्तदान करते हैं तब वह होल ब्लड होता है ।

मशीन में फिल्टर करने के बाद पीआरबीसी प्लाज्मा और मिनी प्लाज्मा को अलग कर लिया जाता है !
जिस मरीज को जो जरूरत होती है वही चढ़ाया जाता है
गवर्नमेंट के गाइडलाइन के अनुसार 95 % मरीज को पीआरबीसी ब्लड चढ़ता है,
और 5 % मरीज यानी जिनका प्लेटलेट कम होता है उनको होल ब्लड चढ़ता है..!
रक्त दान करने वाले में,
अशफाक अहमद,प्रदीप श्रीवास्तव,वीरेंद्र प्रसाद ,प्रीतम सोनी,मालिक शाह आलम रक्तवीरो ने अपना योगदान दिया।
कार्यक्रम के अंत में ऑपरेशन मैनेजर अशफाक अहमद ने ब्लड बैंक कर्मचारियों डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव,रणजीत प्रसाद , एलटी,पंकज मिश्रा ,स्तुति त्रिपाठी ,अनीता ,सुरजीत कुमार ,सिराजुल हक आदि लोगो को धन्यवाद दिया ।

0
774 views