
स्वस्थ समाज ही समृद्ध देश की नींव रख सकता है-कुलपति प्रो सुदेश
खानपुर कलां -4 दिसंबर। खंड एक गाँव शामडी में शहीद नम्बरदारों के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां के एम एस एम इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद द्वारा शहीद स्मारक पर एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण आयुर्वेदिक स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना तथा शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना था। संस्थान के प्राचार्य डॉ ए पी नायक की अध्यक्षता में आयोजित इस चिकित्सा शिविर में संस्थान के अनुभवी चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी।
शिविर में स्वयं प्राचार्य डाॅ ए पी नायक, डा विजय कौशिक , डा अनिल, डॉ नवीन, स्नातकोत्तर छात्राएं व इन्टर्न छात्राओं की टीम द्वारा मरीजों की संपूर्ण शारीरिक जांच, रोग-निदान, परामर्श एवं आवश्यक औषधि वितरण किया गया। गांव शामडी के 77 लाभार्थियों ने इस शिविर में पंजीकरण कराया एवं विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
जानकारी देते हुए डॉ नायक ने बताया कि मरीजों में प्रमुख रूप से जुकाम, खांसी, जोड़ों का दर्द, पाचन संबंधी समस्याएं, त्वचा रोग और सामान्य कमजोरी जैसी समस्याएं पाई गईं, जिनका आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से उपचार एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया। शिविर में स्वास्थ्य शिक्षा, रोग-निवारण और जीवनशैली सुधार पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुदेश ने इस नेक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि “शहीदी दिवस जैसे पावन अवसर पर स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से समाज की सेवा करना हमारे विश्वविद्यालय की सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को और मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि महिला विश्वविद्यालय समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को लेकर हर समय सजग है। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा इस प्रकार के शिविरों का आयोजन न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच को बढ़ाता है, बल्कि आयुर्वेद के प्रति जागरूकता और समाज में स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने में भी सहायक सिद्ध होता है। कुलपति ने कहा कि स्वस्थ समाज ही समृद्ध देश की नींव रख सकता है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो शिवालिक यादव ने समस्त आयुर्वेद संस्थान को बधाई देते हुए अपने संदेश में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने की दिशा में आयोजित यह शिविर विश्वविद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षणिक और सामाजिक दृष्टि का प्रतीक है।
फोटो कैप्शन :- 01 चिकित्सा शिविर में मरीजों की जाँच करते चिकित्सक।