रुदौली: गेरौंडा गांव की निवासिनी दूसरे समुदाय की महिला ने जमीनी विवाद को लेकर गांव के कुछ लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है
खबर पटरंगा थाना क्षेत्र के गेरौंडा गांव की है जहां निवासिनी पीड़िता महिला रेशमा पत्नी फारूक ने बुधवार की शाम जानकारी देते हुए बताया कि कि गांव के पास उसका खेत स्थित है खेत का विवाद न्यायालय में चल रहा है इसके बावजूद भी विपक्षी लोग खेत में ट्रैक्टर लेकर पहुंच गए और गेहूं की बुवाई करने लगे, रोकने पर मारपीट किया है, जिससे उसकी बच्ची को चोट लगी है।