logo

एफपीओ को उर्वरक निर्माता कंपनियों से उपलब्ध कराने की अपील कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही से किया गया

सेवा में,
माननीय कृषि मंत्री महोदय
कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश शासन
लखनऊ, उत्तर प्रदेश

विषय: सभी एफपीओ को उर्वरक की सरल, पर्याप्त एवं प्राथमिकता से उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने हेतु सामूहिक प्रार्थना पत्र।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कार्यरत सभी किसान उत्पादक संगठन (FPO) किसानों के हित, कृषि विकास, संगठित विपणन तथा कृषि से जुड़ी सेवाओं के विस्तार के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। परंतु पिछले कुछ समय से एफपीओ को उर्वरक की उपलब्धता, आपूर्ति, कोटा निर्धारण एवं कंपनी–डीलर स्तर पर प्राप्ति में अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

इसके कारण क्षेत्र के किसानों को समय पर खाद प्राप्त नहीं हो पाती, जिससे फसल उत्पादन, बुवाई–टॉप ड्रेसिंग, और संपूर्ण कृषि चक्र पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

एफपीओ द्वारा अनुभव की जा रही प्रमुख समस्याएँ:

1. उर्वरक कंपनियों द्वारा एफपीओ को डायरेक्ट सप्लाई में जटिलताएँ।

2. जनपद स्तर पर एफपीओ हेतु पृथक कोटा का अभाव।

3. डिस्ट्रीब्यूटर व कंपनी से उर्वरक प्राप्त करने में अनुचित विलंब।

4. उर्वरक वितरण में एफपीओ को प्राथमिकता न मिलना।

5. एफपीओ के पास किसानों की संख्या अधिक होने पर भी उपयुक्त मात्रा आवंटन न होना।

अतः सभी FPO की सामूहिक विनती है कि—

कृपया कृषि विभाग एवं उर्वरक कंपनियों को निम्नलिखित निर्देश देने की कृपा करें:

1. सभी FPO को उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु प्राथमिकता सूची में शामिल किया जाए।

2. प्रत्येक जनपद में एफपीओ हेतु एक विशेष उर्वरक कोटा निर्धारित किया जाए।

3. उर्वरक कंपनियों को निर्देशित किया जाए कि वे सीधे एफपीओ को सप्लाई प्रदान करें।

4. उर्वरक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता, ऑनलाइन ट्रैकिंग तथा समयबद्ध उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

5. एफपीओ के लिए सरल, एकीकृत एवं बाधारहित प्रक्रिया लागू की जाए, जिससे किसान समय पर खाद प्राप्त कर सकें।

महोदय, यदि एफपीओ को उर्वरक सरलता से उपलब्ध होता है तो सीधे तौर पर लाखों किसानों को लाभ, बेहतर उत्पादन तथा राज्य के कृषि विकास में वृद्धि होगी।

अतः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि कृपया उपरोक्त विषय पर आवश्यक कार्यवाही कर सभी एफपीओ एवं किसानों को शीघ्र सहायता प्रदान करने की कृपा करें।

1
92 views