logo

सहारसा डाक अधीक्षक श्री मनोज कुमार ने लिया पदभार ग्रहण.....

सहरसा प्रमंडल में नये डाक अधीक्षक के रूप में **मनोज कुमार** ने बुधवार को अपना कार्यभार ग्रहण किया। उनके आगमन पर प्रमंडल कार्यालय के सभी पदाधिकारी, कर्मचारी तथा क्षेत्र के विभिन्न **प्रधान डाकघरों के कर्मियों** ने गर्मजोशी से स्वागत किया।कार्यभार ग्रहण समारोह के दौरान मनोज कुमार ने कहा कि“डाक विभाग केवल पत्र और पार्सल का माध्यम नहीं, बल्कि यह जनता की उम्मीदों, विश्वास और सेवाओं को जोड़ने वाली जीवनरेखा है। हम सभी का लक्ष्य होगा कि सहरसा प्रमंडल में डाक सेवाओं को और अधिक तेज़, पारदर्शी और जनहितकारी बनाया जाए।”उन्होंने विशेष तौर पर डाक कर्मियों को टीम भावना से कार्य करने, ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाओं का विस्तार सुनिश्चित करने और आधुनिक डिजिटल सेवाओं को बढ़ावा देने का संदेश दिया।इस अवसर पर प्रमंडल कार्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी कहा कि
“नए अधीक्षक के नेतृत्व से प्रमंडल में कार्य संस्कृति और सेवा गुणवत्ता और मजबूत होगी।”
समारोह में मौजूद सभी कर्मचारियों ने मनोज कुमार को शुभकामनाएँ देते हुए विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति के लिए पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।सहरसा प्रमंडल में नये डाक अधीक्षक के आगमन से विभागीय कार्यों में नई ऊर्जा और सकारात्मक दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

0
0 views