logo

सफाई कर्मियो के साथ शोषण करने वालों की जांच के नाम पर लीपा पोती कर रहे अधिकारियों की खिलाफ भीम आर्मी सौंपेगी ज्ञापन पत्र

ब्रेकिंग
*सफाई कर्मियो के साथ शोषण करने वालों की जांच के नाम पर लीपा पोती कर रहे अधिकारियों की खिलाफ भीम आर्मी सौंपेगी ज्ञापन पत्र*
चित्रकूट के रामनगर में सफाई कर्मियों का शोषण एक गंभीर मुद्दा है। सफाई कर्मियों ने बताया कि फर्जी नोटिस काटकर 5000 रूपये लिया जाता था जिसकी अधिकारियों द्वारा की जा रही इस शोषण की शिकायत जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से की गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। बल्कि जांच के नाम पर लीपा पोती की जा रही है। भीम आर्मी ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए 8 दिसंबर 2025 को जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने का फैसला किया है ।

चित्रकूट में सफाई कर्मियों के शोषण के मामले में भीम आर्मी की पहल से उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होगी।

1
99 views