logo

पूर्व विधायक की गाड़ी पर संदिग्ध फॉर्च्यूनर से जानलेवा हमला, चालक ने दी तहरीर




डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह की गाड़ी का पीछा करते हुए एक संदिग्ध फॉर्च्यूनर वाहन द्वारा जानबूझकर दुर्घटना कराने के प्रयास का मामला सामने आया है। इस संबंध में पूर्व विधायक के ड्राइवर हनुमंत जायसवाल ने थाना डुमरियागंज में तहरीर देकर कठोर विधिक कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, बीती मंगलवार की रात लगभग 8:20 बजे पूर्व विधायक लखनऊ से डुमरियागंज लौट रहे थे। सोनहटी चौराहा पार करने के बाद एक फॉर्च्यूनर (एमएच02 एफके 1100) ने बेहद खतरनाक तरीके से उनकी गाड़ी यूपी 53 डीएन 5666 का पीछा करना शुरू किया। आरोप है कि सोनहटी और बंजरहा के बीच उक्त वाहन ने दो बार तेज गति से ओवरटेक कर गाड़ी को जानबूझकर दबाने और सड़क दुर्घटना कराने का प्रयास किया।
ड्राइवर के अनुसार, फॉर्च्यूनर की हरकतें एक सुनियोजित साजिश और जानलेवा वारदात की ओर इशारा करती हैं। लगातार दबाव के कारण पूर्व विधायक की गाड़ी खाई में गिरते–गिरते बची। वाहन रोकने और सुरक्षा कर्मियों के बाहर निकलने पर संदिग्ध वाहन बैदौला की ओर फरार हो गया। पीछा करने के बावजूद गाड़ी अंधेरे का फायदा उठाकर निकल गई।
घटना के समय गाड़ी में पूर्व विधायक, सारथी और सुरक्षा कर्मियों की जान को गंभीर खतरा उत्पन्न हुआ। पीड़ित पक्ष ने पुलिस से संदिग्ध वाहन एवं उसमें सवार लगभग चार व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

7
515 views