logo

कलेक्टर ने खाद लेने आई छात्रा से थप्पड़ मारने संबंधित घटना पर तत्काल लिया एक्शन

कलेक्टर ने खाद लेने आई छात्रा से थप्पड़ मारने संबंधित घटना पर तत्काल लिया एक्शन

नायब तहसीलदार श्रीमती ऋतु सिंघई को कारण बताओ नोटिस जारी

आज ही मांगा जबाव
-------
समाचारो के माध्यम से जानकारी मिलने पर खाद वितरण में विवाद को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल ने शासकीय सेवा अनुरूप कर्तव्य निर्वहन आचरण में लापरवाही बरतने के संबंध में नायब तहसीलदार श्रीमती ऋतु सिंघई नायब तहसीलदार सौरा मंडल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। गौरतलब है कि मण्डी परिसर में खाद वितरण के दौरान खाद लेने आई एक छात्रा को थप्पड़ मारने की खबर पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने नोटिस जारी कर कहा है कि नायब तहसीलदार का कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के विपरीत है। अतएव उक्त संबंध में आप अपना स्पष्टीकरण आज ही प्रस्तुत करें कि क्यों न उक्त लापरवाही के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। जवाब समय सीमा में एवं संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
Dr Mohan Yadav
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
Department Of Revenue, Madhya Pradesh
Sagar Commissioner
#chhatarpur

33
873 views