वन विभाग को मिली बड़ी सफलता पूरे गांव मे खुशी का माहौल
बहराइच जिले के विकास खंड तेजवापुर छेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत केसवा पुर मजरा के कारी पुरवा मे एक तेंदुआ जो काफ़ी दिनों से पूरे गांव मे दहशत मचाये था कई लोगो पर जान लेवा हमला भी करके घायल भी किया दो दिन पहले एक बुजुर्ग महिला पर हमला करके उन को मौत के घाट उतार दिया था
वन विभाग की टीम कई दिनों से उस को पकड़ने की कोशिश कर रहा था तेंदुआ चकमा देकर फरार हो जाता था काफ़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने उस को पिजड़े मे कैद करने मे सफलता हासिल किया उस को अपने साथ पिंजड़े मे कैद करके ले गयी
गांव के लोगो ने वन विभागको एक सराहनीय कार्य बताया और आभार प्रकट किया