
विधानसभा क्षेत्र-184 कसरावद एवं 183 महेश्वर ने समयसीमा से पूर्व 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन किया पूर्ण
खरगोन। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या मित्तल ने मतदाताओं के गणना पत्रकों को शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण करने पर विधानसभा क्षेत्र-184 कसरावद एवं विधानसभा क्षेत्र-183 महेश्वर की निर्वाचन टीम को दी बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि 3 दिसंबर 2025 की प्रातः 10 बजे की स्थिति के अनुसार विधानसभा क्षेत्र-184 कसरावद ने तथा दोपहर 2 बजे की स्थिति के अनुसार विधानसभा क्षेत्र-183 महेश्वर ने यह उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त की है।
कसरावद ईआरओ सत्येन्द्र बैरवा एवं एईआरओ मुकेश मचार के कुशल नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र कसरावद की निर्वाचन टीम द्वारा कड़ी मेहतन कर जिले में शत प्रतिशत मतदाताओं के गणना पत्रकों का पूर्ण डिजिटाइजेशन कार्य किया है। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत कसरावद विधानसभा क्षेत्र में कुल 253 मतदान केन्द्रों में 253 बीएलओ द्वारा 243795 मतदाताओं में से 234426 मतदाताओं के गणना पत्रकों का डिजिटाईजेशन कार्य पूर्ण किया गया है। शेष मतदाता अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत और डुप्लीकेट पाये गए है, जिनका गणना पत्रक असंग्रहित रहा। क्षेत्र में 1340 ऐसे मतदाता है जिनकी मैपिंग वर्ष 2023 की मतदाता सूची से नहीं हो पाई है।
महेश्वर विधानसभा क्षेत्र में ईआरओ पुर्वा मण्डलोई एवं एईआरओ कैलाश सस्त्या के नेतृत्व में निर्वाचन टीम द्वारा क्षेत्र के 252 मतदान केन्द्रों में 252 बीएलओ द्वारा 232262 कुल मतदाताओं में से 222332 मतदाताओं को डिजिटाइजेशन कार्य किया गया है। शेष मतदाता अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत और डुप्लीकेट पाये गए हैं, जिनका गणना पत्रक असंग्रहित रहा। क्षेत्र में 1673 ऐसे मतदाता है जिनकी मैपिंग वर्ष 2023 की मतदाता सूची से नहीं हो पाई है।
इस उपलब्धि पर महेश्वर ईआरओ पूर्वा मण्डलोई ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या मित्तल के स्पष्ट निर्देशन और समयबद्ध मॉनिटरिंग के फलस्वरूप निर्वाचन टीम द्वारा अनुशासित एवं निरंतर प्रयास से समय सीमा से पूर्व शत प्रतिशत मतदाताओं के गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन कार्य किया है।
विधानसभा क्षेत्रों की निर्वाचन टीम मे बीएलओ, सुपरवाइजर और मास्टर ट्रेनर्स के अतिरिक्त नोडल अधिकारियों- तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीईओ, सीएमओ, बीईओ, बीआरसी और सीडीपीओ ने अहम योगदान देकर बेहतरीन टीम वर्क का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया है।