जिला चिकित्सालय में एचआईव्ही एड्स पर हुआ जागरूकता सत्र
खरगोन । विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एआरटी सेंटर जिला चिकित्सालय खरगोन में टेक्निकल जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान एड्स नियंत्रण के जिला नोडल अधिकारी डॉ हर्ष महाजन द्वारा जिले में चल रहे एड्स नियंत्रण के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी एवं उसकी उपलब्धियों से अवगत कराया गया। उल्लेखनीय है कि खरगोन एआरटी में 880 एचआईव्ही पॉजीटीव मरीज पंजीकृत है जो एआरटी सेवाओ का लाभ ले रहे है।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ राजकुमारी देवडा द्वारा गर्भवती महिलाओ से शिशु में एचआईव्ही की रोकथाम से अवगत कराया गया। नोडल अधिकारी एआरटी डॉ विनयसिंग चौहान द्वारा पोस्ट एक्पोजर प्रोफाइलेक्सिस की जानकारी दी। नोडल अधिकारी आईसीटीसी डॉ रत्नेश महाजन द्वारा विश्व एड्स दिवस की थीम व्यवधान पर काबु पाना एवं एड्स प्रतिक्रिया में बदलाव लाने के संबंध में अवगत कराया गया।