logo

स्वच्छता आंदोलन में चूरू स्थापित करेगा नए कीर्तिमान :- पूर्व नेता प्रतिपक्ष राठौड़

स्वच्छता आंदोलन में चूरू स्थापित करेगा नए कीर्तिमान :- पूर्व नेता प्रतिपक्ष राठौड़

आज पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री राजेन्द्र राठौड़ एवं विधायक श्री हरलाल सहारण तथा जिलाध्यक्ष श्री बसंत शर्मा ने स्वतंत्रता सैनानी चन्दनमल बहड़ सर्किल के पास नगरपरिषद् द्वारा 34 लाख की लागत से नवनिर्मित सुलभ शौचालय का उद्घाटन किया साथ ही घर घर कचरा संग्रहण के लिए 35 ऑटो टिप्पर को हरी झण्डी दिखाकर शहर को प्रदान किये।

इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि स्वच्छता आंदोलन देश में नये किर्तिमान स्थापित कर रहा है वही चूरू शहर भी इस किर्तिमान में अपना योगदान देने के लिए तत्पर है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सपना हर घर स्वच्छ रहे इसके निमित देश के लोगो में एक आंदोलन खड़ा हुआ। जिसके परिणाम आने प्रारंभ हो गये है। उन्होने कहा कि यह आयोजन इसलिए महत्वपूर्ण है कि राजस्थान सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने जा रहे है और इन दो वर्षो की तुलना कांग्रेस के 5 वर्षो के कार्यकाल से नही हो सकती क्योंकि भाजपा सरकार ने इन 2 वर्षो में विकास के अनेक कार्य किये है जिससे प्रदेश के हर क्षैत्र को लाभ मिला है।

इस अवसर पर विघायक श्री हरलाल सहारण ने कहा कि 34 लाख की लागत से सुलभ शौचालय एवं 35 ऑटो टिप्पर शहर को मिलने से शहर में स्वच्छता अभियान को बल मिलेगा। यहां आने वाले ग्रामीणो को सुलभ शौचालय के रूप में सुविधा मिलेगी वही घर घर कचरा संग्रहण से चूरू के सभी वार्ड वासियों को गंदगी से निजात मिलेगी। उन्होने इस कार्य के लिए प्रदेश सरकार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्रीमान राजेन्द्र राठौड़ का आभार जताते हुए कहा कि हम सब चूरू के विकास के लिए संकल्पबद है और चूरू का विकास हमारी प्राथमिकता है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री बसंत शर्मा ने कहा कि इन सुविधाओं से सभी लोगो को लाभ मिलेगा और इन ऑटो टिप्परो के मिल जाने से चूरू शहर स्वच्छ बनेगा इसके लिए हम पूर्व नेता प्रतिपक्ष आदरणीय श्री राजेन्द्र राठौड़,विधायक श्री हरलाल सहारण एवं नगरपरिषद् के प्रति आभार व्यक्त करते है।
उन्होने सभी कार्यकर्ताओ से अपील की कि वे इस प्रकार की विकास कार्यो की जानकारी लोगो तक पहुचाये।

कार्यक्रम में जिला महामंत्री चन्द्राराम गुरी,अभिषेक चोटिया,जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र काछवाल,भास्कर शर्मा,जिला मंत्री सत्तार खांन,प्रधान दीपचन्द राहड़,उपजिला प्रमुख महेन्द्र न्यौल,नेता प्रतिपक्ष विमला गढ़वाल,मण्डल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत,धर्मेन्द्र राकसिया,पूर्व प्रधान विक्रम कोटवाद,पूर्व जिला महामंत्री नरेन्द्र कंवल,अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अख्तर खांन,जिला प्रवक्ता सुशील लाटा, महेश मिश्रा,जिला सोशल मीडिया सहसंयोजक सुरेश मिश्रा,मोहन गढ़वाल, राकेश ओझा,विजय शर्मा,दिनेश शर्मा, कपील चंदेल,ओम इन्दोरिया,विमल जोशी,श्रीराम पीपलवा,जयप्रकाश प्रजापत,कमल सैनी,रजत शर्मा,हिमांशू शर्मा,आकाश सैनी,अशोक तंवर,बाबू टेलर,निरंजन सैन,ब्रहमानंद राजोतिया,राजीव लाम्बा,असलम डायर,मुकेश सैनी,विश्वनाथ राजगुरू,शौकत गोरी,कैलाश शर्मा,नितिन बुन्देला,ताराचंद सैनी सहित अनेक गणमान्य नागरिक व कार्यकर्ता उपस्थित रहे

14
331 views