सड़क के गड्डो और गंदे पानी के भराव से नागरिक परेशान !
सिल्क मिल कॉलोनी वार्ड नंबर २८ के मैन रोड जो की एक हाई स्कूल और दो कॉलोनियों को जोड़ता है ! सड़क पर गड्डे और गन्धे पानी के भराव से आवागमन में हो रही परेशानी ! स्कूल के बच्चो को भी संभलकर चलना पढ़ रहा है ! ये समस्या आये दिन जैसी की वैसी है इशका कोई समाधान हो तो कृपया करके करे ! ऐसा नागरिको का कहना है ! एक तरफ सरकार स्वचा भारत के लिए दिन रात कार्यरत है और इस कॉलोनी में ऐसा हॉल है !