
आंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया गया.
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस समारोह
पी. एम. श्री जिला परिषद भारतीय विद्यालय व. क. महा. एकोडी
आज दिनांक ३ दिसंबर २०२५ को पी. एम. श्री जिला परिषद भारतीय विद्यालय, एकोडी में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में माननीय उपप्राचार्य श्री एम. एच. पटले जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने सन् १९९२ से इस दिन को विश्व दिव्यांग दिवस के रूप में मान्यता दी है। दिव्यांगजनों के अधिकारों, कल्याण और सम्मान के प्रति समाज में जागरूकता लाने तथा उन्हें प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से यह दिवस विश्व भर में मनाया जाता है। उन्होंने भरतनाट्यम नृत्यांगना सुधा चंद्रन, महान भौतिक वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग, विश्व की पहली विकलांग महिला जो माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली अरुणिमा सिन्हा (आईएएस) जैसे अनेक प्रेरक उदाहरण देकर बच्चों को समझाया कि दिव्यांगता कभी बाधा नहीं बनती, बल्कि दृढ़ इच्छाशक्ति से हर मुश्किल को पार किया जा सकता है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए कू. व्ही. एन. चौधरी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सन् २०१५ में “मन की बात” कार्यक्रम में सबसे पहले विकलांग शब्द की जगह “दिव्यांग” शब्द का प्रयोग किया था, क्योंकि इन व्यक्तियों में एक दिव्य शक्ति होती है जिससे वे अपनी शारीरिक सीमाओं को पार कर ऊँचाइयों को छू लेते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि अपने दिव्यांग साथियों का हर कदम पर सहयोग करें।
मा. बावनकुळे सर तथा मा. नालट सर ने भी विद्यार्थियों को प्रेरणादायक मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर मा. पटले सर ने मा. नालट सर के उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए उन्हें पेन भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही शाला की दिव्यांग छात्राओं हिमानी बिसेन, प्राची, भाग्यश्री टेकाम एवं अन्य सभी दिव्यांग विद्यार्थियों को भी पेन देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकगण तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने भरपूर सहयोग दिया।