logo

दिव्यांग सेवा समिति पाली में मनाया राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मूक बधिर दिव्यांगो को सम्मानित कर बढ़ाया होंसला।

दिव्यांग सेवा समिति पाली में मनाया राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस, मूक- बधिर दिव्यांगो को सम्मानित कर बढ़ाया होंसला।

पाली बुधवार 3 दिसम्बर/ राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर अशोक नगर स्थित दिव्यांग सेवा समिति पाली में कार्यक्रम आयोजित कर मूक-बधिर दिव्यांग जनों के हित में श्रेष्ठ कार्य करने वाले संस्था के मूक बधिर कार्यकर्ताओं का सम्मान कर होंसला बढ़ाया गया। मूक-बधिर हेड विनोद कुमार जैन ने बताया कि संस्था संस्थापक वयोवृद्ध घेवरचन्द आर्य की अध्यक्षता में पाली शहर के मूक-बधिरो ने समिति कार्यालय में एकत्रित होकर एक मिटीग आयोजित कर सांकेतिक लेंग्वेज भाषा संवाद किया।

उन्होंने बताया कि समिति की प्रत्येक मिटीग में उपस्थिति दर्ज करवाने और मूक बधिरों के अधिकारो के लिए संघर्षरत लक्ष्मी राका, घेवरचन्द आर्य, विनोद कुमार जैन, शालिनी जैन का समिति की और से सम्मान कर बहुमान किया गया । बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अगले माह मूक बधिर सेमिनार आयोजित करने और मूक बधिरों के लिए पाली में खेल एसोशिएशन गठित कर मूक-बधिर खेलों के आयोजन करवाने का निर्णय लिया गया।

कार्यक्रम का संचालन लेंग्वेज शिक्षक निखिल शर्मा ने किया इस अवसर पर घेवरचन्द आर्य, विनोद कुमार जैन, मोहनसिंह सिरोया , निखिल शर्मा, मयंक अरोड़ा, विकास कुमार, अक्षय डुंगरवाल, लक्ष्मी राका, शालिनी जैन, पुजा डुंगरवाल, राखी सेनी सहित कई मूक बधिर दिव्यांग भाई बहन मोजूद रहे।

रिपोर्ट - घेवरचन्द आर्य पाली

#अन्तर्राष्ट्रीय_दिव्यांग_दिवस
#राष्ट्रीय_दिव्यांग_दिवस

12
491 views