logo

विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों को किया सम्मानित एवं प्रोत्साहित।

मुरादाबाद न्यूज 03/12/2025

सी एल गुप्ता नेत्र संस्थान में विश्व दिव्यांग दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।
जिसमें करीबन 150 दिव्यांग एवं उनके परिवार जनों को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया गया
सी एल गुप्ता नेत्र संस्थान के अंतर्गत चलाए जा रहे लो विजन डिपार्टमेंट में पूर्ण नेत्रहीन एवं आंशिक नेत्रहीन लोगों का न केवल उपचार किया जाता है बल्कि उनको एक बेहतर जिंदगी जीने के लिए तैयार किया जाता है।
इस डिपार्टमेंट की हेड श्रीमती स्प्रहा यादव ने बताया कि हमारे संस्थान में सी बी आर प्रोजेक्ट 1 साल पहले शुरू किया गया था, जिसके अंतर्गत न केवल संस्थान में आने वाले नेत्रहीन लोगों को मोबिलिटी, किचन मैनेजमेंट, मोबाइल मैनेजमेंट, ब्रेल लिपि एवं रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाते हैं, बल्कि गांव-गांव में जाकर हमारे फील्ड के सदस्य उनके घर पर ही उनको एक बेहतर जीवन जीने के लिए मोबिलिटी एवं किचन मैनेजमेंट एवं होम मैनेजमेंट का प्रशिक्षण देते हैं।
हमारे इस डिपार्टमेंट में प्रशिक्षक के तौर पर स्पेशल एजुकेटर सुश्री आसमा एवं श्रीमती बिन्नी, श्री हिमांशु, श्री सुनील दिव्यांग लोगों को विभिन्न उपकारनो की सहायता से जीवन का बेहतर प्रबंधन करने के लिए उन्हें काउंसलिंग करते हैं।
जिन नेत्रहीन लोगों को किसी डिवाइस के माध्यम से भी सहयोग नहीं मिल सकता उन्हें स्मार्ट स्टिक एवं केन की मदद से चलना फिरना सिखाया जाता है।
संस्थान में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला नेत्र चिकित्सालय से आए यू डी आई डि कार्ड की टीम जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, मानसिक रोग विशेषज्ञ एवं उनके सहायक मौजूद थे।
उन्हें भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
लो विजन डिपार्टमेंट की सेवाओं को गांव-गांव तक विस्तारित करने के लिए एवं गुणवत्ता के साथ कार्य करने के लिए लो विजन की टीम में सत्येंद्र, भूपेंद्र, आसमा, सुनील, स्पृहा यादव, बिन्नी कुमारी, प्रभा शोत्रीय, शोभा कुमारी, जितेंद्र कुमार, एवं प्रिया को सम्मानित किया गया।
संस्थान की ट्रस्टी श्रीमती शिखा गुप्ता ने बताया कि हम समाज में इन लोगों के प्रति सामान्य और आदर का भाव पैदा करना चाहते हैं इसीलिए हमारी इकाई प्रोजेक्ट स्नेह जो की एक समाजसेवी संस्था है के द्वारा रिहैबिलिटेशन सेंटर चला रहे है, जिसमें दिव्यांग जनों को स्नेहवीर की संज्ञा दी गई है, साथ ही उन्हें विभिन्न प्रकार के हस्त कला के कार्यों के लिए प्रशिक्षित करके रोजगार से जोड़ा जाता है
जिससे कि वे स्वावलंबन भरा जीवन जी सकें और सम्मान के संग इस समाज में रह सके।
संस्थान के द्वारा कई छोटे बच्चों को ब्रेन लिपि पढ़ाकर उनका साधारण स्कूलों में एवं ब्लाइंड स्कूलों में एडमिशन कराया गया है जिन्हें आज सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सीआरसी लखनऊ से पधारे श्री विकास जी ने सभी दिव्यांगजनों एवं उनके परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने सपनों को पूरा करने के लिए हर प्रयास करना चाहिए, हमें अपनी दिव्यांगता का विकल्प ढूंढ कर अपनी क्षमताओं पर कार्य करना चाहिए और आगे बढ़कर समाज में स्वयं की पहचान बनानी चाहिए।
उन्होंने कई ऐसे उदाहरण दिए जिससे सदन में बैठे लोगों का मनोबल बड़ा
कार्यक्रम में मुख्य दान करता के रूप में डॉक्टर सिद्धार्थ एवं डॉ विनू मान को सम्मानित कर धन्यवाद अर्पित किया गया।
कार्यक्रम में सीआरसी लखनऊ एवं सी एल गुप्ता नेत्र संस्थान तथा प्रोजेक्ट स्नेह के बीच में एक एमओयू साइन किया गया, जिसके आधार पर मुरादाबाद मंडल में विभिन्न प्रकार के दिव्यांग कैंप एवं सरकारी लाभ से जुड़े कैंप तथा दिव्यांग उपकरण का वितरण जैसे कैंप समय समय पर आयोजित कर दिव्यांग जनों को लाभान्वित किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे श्री गुरविंदर सिंह ने संस्थान की इस उत्तम सेवा के लिए सराहना की और दिव्यांग जनों के परिवारों को उनका मनोबल बढ़ाने की अपील की कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आफरीन शोएब अख्तर ने किया कार्यक्रम का सफल संयोजन करने के लिए संस्थान की प्रशासनिक अधिकारी गरिमा सिंह को सम्मानित किया गया।
आइमा मीडिया संवाददाता

4
678 views