logo

एचआरडीए ने तीन अवैध निर्माण किए सील, मचा हड़कंप

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सोनिका का एवं सचिव मनीष सिंह के निर्देश में हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण ने अवैध रूप से बन रहे मकान और होटल को सील कर दिया है, आपको बता दे कि बुधवार को यह कार्रवाई की गई है, इन पर हुई कारवाई:-

1. प्रबंधक होटल बबुआ हाईनेस, श्रवण नाथ नगर हरिद्वार, द्वारा किए गए अवैध निर्माण पर प्राधिकरण टीम द्वारा सील की कार्यवाही की गई।

2. विनय शाद रुड़की के निर्माण को टीम (शाखा कार्यालय रुड़की) द्वारा व पुलिस बल की उपस्थिती में सील की करवाई की गई।

3. संदीप/हितबद्ध व्यक्ति, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के बगल में, निर्माणाधीन फ्लाईओवर से आगे HEC कॉलेज मार्ग जगजीतपुर को प्राधिकरण स्टाफ के साथ विधिवत् सील किया गया।

14
472 views