
झूठ आरोप लगाया
मेरा नाम रखी मिश्रा है पत्नि रोहित मिश्रा kokta transport nagar house number b2 701 हुं पिछले माह 6/10/2025 ko हमारी coloniy मैं एक महिला जिसका नाम संजू विजय कर है जो कि sc,st,कि थी के साथ कुछ लोगों और महिलाओं ने मार पीट कि संध्या विजय कर को चोर समझ कर मैं संध्या विजय कर को जानती थी मुझे मेरे पड़ोसी संजय पाठक और उनकी पत्नी रिंकू पाठक ने अपनी बेटी को भेज कर नीचे बुलाया के ये चोर पकड़ी गई है और आप इसको जानती है मैंने कहा ये चोर नहीं है मैं इसको जानती हूं आप लोग को गलत जानकारी लगी है के ये चोर है क्या चुराया ये बताओ तब कोई कुछ नहीं बोला मैं बहा से अपने घर आई इतने मैं संध्या के जीजाजी दीदी लोग आए पता नहीं किस बात पर निशा,प्रिया के साथ भी लोगों ने मार पीट गाली देना शुरू कर दिया मुझे आवाज दे कर b2 203 निवासी जुगल किशोर शर्मा द्वारा बुलाया गया और कहा इन महिलाओं को अलग करिए और हमने उन महिला को समझा कर घर जाने कहा परंतु वो थाने पहुंच गई और 8 लोगों के खिलाफ आवेदन दे दिया अब इस आवेदन (रिपोर्ट) का आरोप बिना किसी prof के जबरदस्ती जुगल किशोर शर्मा, कैलाश वर्मा, रोहित पटेल, सपना यादव,प्रिया कुमारी के द्वारा मेरे ऊपर लगाया जा रहा है के मैंने नाम बताए और मैं पुलिस थाने उन महिलाओं के साथ आई 6/10/2025 ko और मैंने cash कराया मुझे इन लोगों ने मानसिक प्रताड़ित बहुत किया है मारने की धमकी,महिलाओं से पिटवा ने की धमकी, sc,st,ऐक्ट लगाने की धमकी मेरे घर लोगों को भेज कर मेरे साथ मार पीट करने की धमकी कैलाश वर्मा द्वारा लगा तार दी गई जिससे मैं गवाही ना दु मेरा निवेदन है एसे लोगों पर शक्त कार्यवाहि की जाय मैंने एसपी महोदय को 25/10/2025 को बिलखिरिया थाने मैं ओर 28/10/2025 आवेदन दिया परंतु आज तक कोई कार्यवाहि नहीं हुई अगर अब कोई घटना मेरे साथ होती है तो इसकी जिम्मेदारी t.i थाना बिल खिसिया और एसपी महोदय थाना देहात और कैलाश वर्मा, रोहित पटेल और इनके सभी साथी होंगे इन लोगों ने सोशल मीडिया पर मेरे नाम से मुझे बदनाम किया बिना किसी सबूत के जिससे मेरे मान को हानि पहुची है इन लोगों के खिलाफ मुझे कार्यवाहि चाहिए है! अन्यथा मैं अपने कैश को आगे forward करूंगी
धन्यवाद
प्रताड़ित अवाम पीड़ित
अभ्यर्थि
राखी मिश्रा
मुझे न्याय चाहिए है