logo

दिल्ली नगर निगम द्वारा अमूल मिल्क बूथ घोटाला

दिल्ली नगर निगम में एक आरटीआई एक्टिविस्ट की आरटीआई के द्वारा मिले जवाब से साफ साफ अमूल मिल्क बूथ आवंटन एवं किराया घोटाला का पर्दाफाश हुआ है ।
*दिल्ली में कूड़ा-कचरा और वायु प्रदूषण की समस्या जनजीवन के लिए चुनौती बन गई है इन परिस्थितियों में कूड़े-कचरे की समस्या को मैनैज करने के लिए साधन बढ़ाने की जगह मौजूदा साधनों को कम किया जा रहा है, दिल्ली के भ्रष्ट सिस्टम ने अपने निजी स्वार्थ के लिए गुजरात की कंपनी को बेहद सस्ते किराए पर दिया है इस संदर्भ में RTI act के अंतर्गत जानकारी दी गई है कि इस कंपनी को स्थानीय और आस पास की दुकानों के हिसाब से किराया सुनिश्चित किया गया है जबकि सच्चाई यह है कि MCD द्वारा सुनिश्चित किराया स्थानीय और आस पास की दुकानों से औसतन 75% कम है इसकी एवज में सैकड़ों करोड़ रुपए रिश्वत लेकर दिल्ली के शाहदरा नोर्थ जोन+ साऊथ जोन, सेन्ट्रल जोन, वेस्ट जोन, साऊथ जोन,नजफगढ़ जोन, नरेला जोन के सैकड़ों कूड़ा घरों में Amul Milk Booth संचालित किए गए हैं जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और भ्रष्ट घोटालेबाजों की सच्चाई जन जन तक पहुंचनी चाहिए.......*
🙏🇪🇬🙏

21
676 views